Tuesday, 29 December 2020

Education and straggle

 शिक्षा कहते है, हमारा देश प्राचीन काल से ही शस्त्र और शास्त्रार्थ  दोनों विद्ययाओ में निपुण है! यहाँ सुश्ररुत जैैसेे महान  चिकित्सक और रामानुजन जैसे गणितज्ञ, स्वामी विवेकानंद आदि विद्वानों ने पूरी दुनिया को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्यों भारत विश्व गुरु  हैं यहाँ  के ऋषि मुनि बहुत ज्ञानी थे, उन्होंने बहुत से ग्रंथ पुराणों की रचना की!! आज के समय में भी सुुुुन्दर पिचाई   जैैसे भारतीय google के CEO है ! वर्तमान समय में  हमारे देश की शिक्षा प्रणाली में अनेक परिवर्तन हो रहा है, परन्तु ये इतने प्रभावकारी नहीं है हमारी शिक्षा प्रणाली में बहुत  कमियाँ है जिनको दूर करना अति आवश्यक है!  करीब  10-15 लाख  बच्चे हर साल देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परिक्षा  IIT-JEE में भाग लेते है,और iit, nit, iiit जैसे  सवोर्परि  संस्थाओ में पढ़ना चाहते है , परंतु  10-12 हजार बच्चे IIT में 40 -50 हजार बच्चे NIT और IIIT जैसी कॉलेजों में जा पाते हैं इन कालेजों में जाने का सपना हर बच्चे का होता है! इस परीक्षा में सफल होने के लिए बच्चेे दिन रात कठिन परिश्रम करतेे हैं


 

जरा सोचिए ऐसा क्या हुआ होगा कि एक बच्चा JEE-ADVANCED क्लियर करके भी आईआईटी में नहीं पढ़ पाया ?  यह कहानी है एक छात्र की-


नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाला एक बच्चा जिसका बचपन से ही सपना था IIT में जाने का !  कक्षा-12 का बोर्ड परीक्षा देकर वह घर से दूर वाराणसी आ जाता है IIT-JEE परीक्षा की तैयारी के लिए, एक कोचिंग के माध्यम से अपनी पढ़ाई  करता है दिन-रात पढ़कर वह JEE- MAIN में 30  हजार के अंदर रैंक लाता है


और  JEE -ADVANCED का  परीक्षा देने योग्य होता है वह फिर से और अधिक मेहनत करता है यहां तक कि अपने रूम पर भी नहीं जाता है वही कोचिंग में ही 1 महीने तक रहता है और वही एक क्लास में खाना नाश्ता और पढ़ाई करता है यहां तक कि वही सोता भी है! वह पूरे 1 महीने तक बाहर की दुनिया से अनजान रहता है दिन रात एक करके पढ़ाई करता है, फिर उसका एक दिन परीक्षा होता है पेपर बहुत ही अच्छा होता है !वह बहुत खुश था, और वह छात्र अपने घर आ जाता है ,उसका रैंक AIR- 1200 के अन्दर होता है  यह देखकर वह छात्रा और उसके घर वाले बहुत ही खुश होते हैं आखिरकार उसकी मेहनत रंग ला दी, ;काउंसलिंग के दौरान उसे देश की एक प्रतिष्ठित आईआईटी IIT kanpur में प्रवेश मिलता है अत्यंत खुशी के साथ वह बच्चा इंटरमीडिएट के मार्कशीट के लिए अपने कालेज जाता है! 

वहां वह यह देखकर हैरान हो जाता है कि वह एक विषय में अनुपस्थित है जबकि उसने तो सभी पेपर दिए थे ऐसा आखिर कैसे हो सकता है? वह छात्र बहुत परेशान हो जाता है आश्चर्यजनक बात तो यह थी की ऑनलाइन मार्कशीट में कोई त्रुटि नहीं थी गलती तो केवल ओरिजिनल मार्कशीट में हुई थी! 

 वह छात्र अपने आईआईटी कॉलेज से निवेदन करता है ,कि उसे कुछ समय दिया जाए मार्कशीट को सही कराने के लिए कालेज उसे 2 महीने का समय देता है इन 2 महीनों में वह छात्र अपना मार्कशीट सही कराने के लिए न जाने कितने बार बोर्ड ऑफिस का चक्कर लगाता है लेकिन वहां उसकी कोई बात नहीं सुनी जा रही थी यहां तक कि कुछ बोर्ड कर्मचारियों ने उससे कहा हमें एक लाख रुपये दो तभी काम होगा, कितनी शर्मनाक बात है ? खुद गलती भी कर रहे हैं और अपनी ही गलती को ठीक करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं अंततः 2 महीने बीत जाते हैं और मार्कशीट सही नहीं होता है वहीआईआईटी कानपुर उसका एडमिशन कैंसिल कर देता है जिस छात्र का सपना था iit  में जाकर 4 साल पढ़ाई करने का ,वह वहां से दो महीने बाद ही वापस लौट आता है बोर्ड ऑफिसर की एक गलती ने इस बच्चे का सपना ही नहीं उसके वर्षों की मेहनत पर पानी फेर दिया निराश होकर वह छात्र घर लौट आता है वही घर पर उससे कोई भी सपोर्ट नहीं करता है हर कोई उसे क्रिटिसाइज करता है और तरह-तरह की बातें बोलते हैं परिवार और दोस्त सभी ने उसे दु:खी किया,लोगों की बातों से परेशान होकर वह अपने आप को एक कमरे में बंद कर लेता है बहुत रोता है और आत्महत्या करने की कोशिश करता है हॉस्पिटल से लौटकर वह एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लेता है उदास मन से वह वहीं पढ़ाई कर रहा है अभी !! 


 यह एक बच्चे की कहानी थी हमारे देश में न जाने कितने ऐसे छात्र होंगे जिनका सपना टूटा होगा इन परीक्षा बोर्ड -ऑफिसर की लापरवाही से! 

देश के शिक्षा मंत्री जी से निवेदन है कि भविष्य में किसी और बच्चे के साथ ऐसा ना हो इसलिए शीघ्र अति शीघ्र परीक्षा- बोर्ड की इन कमियों को दूर करें!  

 वही घर के लोगों को भी अपने बच्चे का सपोर्ट करना चाहिए यदि कोई छात्र एग्जाम में फेल हो जाए या उसके साथ कुछ गलत हो जाए तो उसे डांटने की बजाय उसे समझाएं क्योंकि एक  परीक्षा किसी बच्चे का भविष्य नहीं तय कर सकता ,जिंदगी बहुत बड़ी है!! 

                             🙏🙏🙏

English translation

 Education says, our country is adept in both weapons and teaching from ancient times.  Here great scholars like Sushrruta, and mathematicians like Ramanujan, Swami Vivekananda etc. made the whole world think that why India is a world guru, the sage Muni was very knowledgeable, he composed many scriptures and Puranas !!  Even today, Suhundar Pichai is the CEO of Indian google!  At present, many changes are taking place in the education system of our country, but it is not so effective, there are many shortcomings in our education system, which is very important to remove!  Every year about 10-15 lakh children participate in IIT-JEE, the country's largest engineering test, and want to study in the above institutions like iit, nit, iiit, but 10-12 thousand children in IITs, 40-50 thousand children in NIT.  And you can go to colleges like IIIT, every child dreams of going to these colleges!  Children work hard day and night to succeed in this exam.

 Just think what would happen if a child could not study in IIT even after clearing JEE-ADVANCED?  This is the story of a student-

 A child studying in Navodaya Vidyalaya who had dreams of going to IIT since childhood!  He comes to Varanasi away from home by giving the class-12 board examination, for preparing for the IIT-JEE exam, does his studies through a coaching day and night, he brings rank within 30 thousand in JEE-MAIN and  JEE -ADVANCED is eligible to take the exam, he works hard again and does not even go to his room. He stays in coaching for 1 month and he only eats breakfast and studies in a class.  He also sleeps!  He remains ignorant of the outside world for the whole 1 month, studies day and night, then he has an exam one day, the paper is very good! He was very happy, and that student comes to his house, his rank  The student and her family are very happy to see that it is inside the AIR-1200. Finally, her hard work paid off; she gets admission in one of the prestigious IITs of the country, IIT Kanpur.  Let's go to my college for marksheet!

 There he is surprised to see that he is absent in one subject even though he has given all the papers, how can this be so?  That student gets very upset. The amazing thing was that there was no error in the online marksheet, the mistake was made only in the original marksheet!

 That student requests his IIT college to be given some time. The college gives him 2 months time to get the mark sheet correct. In these 2 months, how many times does the student go to the board office to get his mark sheet correct?  But there was no hearing of him even some board employees told him that give us one lakh rupees only then the work will be done, what a shameful thing?  He himself is also making a mistake and is seeking a bribe to fix his own mistake. Finally 2 months pass and the marksheet is not correct. IIT Kanpur cancels its admission for a student whose dream was to go to iit and study for 4 years.  To do, he comes back from there only after two months, a mistake of the board officer has not only dreamed of this child but his years of hard work has turned frustrated, that student returns home, there is no support from him at home.  Everyone criticizes him and speaks different things. Family and friends all make him sad, disturbed by people's talk, he locks himself in a room and cries a lot and commits suicide.  He tries to take admission in an engineering college after returning from the hospital, he is studying there right now with a sad heart !!

 It was the story of a child, how many such students in our country, whose dreams would be broken, due to the negligence of these examination board-officers!

 The education minister of the country is requested that this should not happen to any other children in the future, so the examination should be done at the earliest - remove these shortcomings of the board!

 People of the same house should also support their child. If a student fails the exam or gets addicted to it, then instead of scolding him, explain to him because an exam cannot determine the future of a child, life is too big.  is!!

                                 🙏🙏🙏

5 comments:

Important Information (आवश्यक सूचना )

  आवश्यक सूचना Dear friends! !  आप सभी कैसे हैं, उम्मीद है कि आप सब लोग अच्छे होंगे| जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि पिछले कुछ समय से इस वेबस...