Saturday, 23 January 2021

Republic Day (गणतन्त्र दिवस)

विविधता में एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने वाला हमारा देश भारत अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए विश्व प्रसिद्ध हैै! इस देश में सभी धर्म ,जाति ,संप्रदाय के लोग एक दूसरे के साथ प्रसन्नता पूर्वक जीवन यापन करते हैं! अपनी और अपनी मातृभूमि के रक्षा के लिए सदैव मर मिटने को तैयार रहते हैं! 


प्राचीन काल से ही हमारे देश पर अनेकों हमले हुए अंततः जीत हमारी ही हुए ,यहां तक कि विश्व विजेता सिकंदर भी भारत में ही हारा था !फिर चाहे मुगल बादशाहों का आक्रमण हो या अंग्रेजों का राज या फिर भारत-पाकिस्तान युद्ध क्यों नहीं हो ? जीत हमारी ही  हुई है! ! 


 इन पर जीत हासिल करके, भारत ने हमेशा दुनिया को मानवता का संदेश दिया है !शांति प्रिय देश भारत यहां के लोग अपने अधिकार के लिए अपनी धरती की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर और निष्ठावान रहते हैं अपने ज्ञान के प्रकाश से पूरे विश्व को रोशनी करता हमारा देश अपने कर्तव्य परायणता के लिए जाना जाता है: पूरी दुनिया हमारा लोहा मानती है ,हमने हमेशा साबित किया है कि परिस्थिति कोई सी भी हो जीत हमेशा सच की होती है!! 

 सोने की चिड़िया कहे जाने वाला हमारा देश एशिया के समृद्ध देशों में से एक, प्राकृतिक संपदा से भरपूर था! 

 सर्वप्रथम एक British East India company हमारे देश में व्यापार करने के मकसद से आती है ,क्योंकि हमारे देश में कच्चे माल कृषि उत्पाद और सस्ते श्रमिक मौजूद थे! वही हमारे देश के राजा महाराजा अपनी शान शौकत और आपसी लड़ाई में व्यस्त थे, उनको पता भी नहीं चला कि कब देखते ही देखते ईस्ट इंडिया कंपनी पूरे भारत में फैल गई ! कैसे ?कोई ब्रिटिश कंपनी जो व्यापार करने के लिए भारत आती है ,परंतु यहां के लोगों के बीच " फूट डालो शासन करो "की नीति अपनाकर पूरे देश पर अपना अधिकार जमा लेती है!


 यहां के लोगों पर तरह तरह के अत्याचार करने लगती हैं और हमारे देश का सारा सामान धन संपदा अपने देश ले जाने लगती हैं  वह हमारे देश में कई तरह के कानून बनाती हैं ,और लोगों पर कई प्रकार के कर लगाती हैं !

 देखते ही देखते हमारा देश ब्रिटिश हुकूमत का शिकार बन जाता है और हमारे देश के लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो जाती हैं अंग्रेजों के अत्याचारों से परेशान भारतीय जनता अपने हक के लिए अंग्रेजो के खिलाफ जाने का फैसला लेती हैं इसकी शुरुआत सन1857  की पहली क्रांति से होती है !तात्या टोपे ,नाना साहब, रानी लक्ष्मीबाई, दादा भाई नौरोजी, जैसे लोग इसकी शुरुआत करते हैं बहुत से लोगों ने इस क्रांति में भाग लिया! इस क्रांति का कोई सार्थक परिणाम तो नहीं निकला परंतु इस ने भारतीयों में स्वतंत्रता की भावना और अंग्रेजों में एक डर जरूर पैदा कर दिया!! 

 धीरे-धीरे समस्त भारतीय जनता में असंतोष की भावना फैल गई, और लोग किसी भी तरह से आजादी पाना चाहते थे !फिर देश को महात्मा गांधी के रूप में एक  सशक्त नेता मिला जो पूरी भारतीय जनता को जोड़ कर रखा !


सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू ने  पूरे भारतीयों को आजादी के लिए प्रेरित करते रहें, कई भारतीय वीर सपूतों -सरदार वल्लभभाई पटेल ,जवाहरलाल नेहरू ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह  आदि लोगों ने  इस लड़ाई का नेतृत्व किया!  अनेक वीर पुरुष स्त्रियों ने इसमें भाग लिया; पकड़े जाने पर इन्हें कठोर से कठोर दंड दिया जाता था और जेल में भी रखा जाता था!

 अनेक लोगों ने हंसते हंसते देश के लिए  अपना बलिदान दे दिया कई माताओ ने अपने पुत्रों को  अपनी आंखों के सामने शहीद होता देखा! इसकी  परवाह किए बिना लोग अंग्रेजो के खिलाफ जीत के लिए संघर्ष करते रहे: अनेकों आंदोलन हुए असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन ,नमक आंदोलन ,काकोरी हत्याकांड, जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसे बड़े-बड़े आंदोलनों में बहुत से लोग मारे गए !और घायल हुए, इन आंदोलनों में बड़े तो बड़े बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया था!! 

 भारती लोगों ने अपने मन से स्वतंत्रता की भावना को मिटने नहीं दिया  अंततः  इन वीर और वीरांगनाओं के संघर्ष की कहानी रंग लाई और हम भारती अंग्रेजो के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहे 15 अगस्त 1947 को आखिरकार हम आजाद हो गए थे 15 अगस्त 1947 को हमारे देश में आजादी का पहले सवेरा था   देश के लोग अंग्रेजों के बंधन से मुक्त हो चुके थे सभी के चेहरे पर प्रसन्नता की झलक थी देशवासियों की खुशी का ठिकाना ना रहा चारों ओर खुशहाली थी!! 


26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ और हमारा देश एक गणतांत्रिक देश बन गया था और हम पूरी तरीके से स्वतंत्र थे  |

भारतीय स्वतंत्रता इतिहास ने तिरंगे झंडे का महत्वपूर्ण स्थान है तिरंगा हमारे देश की एकता अखंडता स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है तिरंगा का इतिहास बड़ा ही रोचक है |

तिरंगा झंडा के बारे में ज्यादा पढ़े |

26 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा राजमार्ग पर राष्ट्रध्वज को फहराया जाता है ,इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान गाया जाता है एवं एक भव्य समारोह का आयोजन  किया जाता है ,जिसमें देश विदेश के अनेकों अतिथि गणों को बुलाया जाता है! राजपथ पर भारतीय सेना का परेड होता है, यह दृश्य अत्यंत ही मनमोहक और गौरवान्वित करने वाला होता है! ! 


हमारे देश के वीर शहीदों सैनिकों की कुर्बानी जो हमें हर समय याद दिलाती रहेगी यह देश हमारा है इसकी रक्षा हमें करनी है और इसे आगे ले जाने का दायित्व भी हमारा है! 


हमारे वीर क्रांतिकारियों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर इस देश को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराया है ,हमें उनके द्वारा किए गए इस महान कार्य को कभी नहीं भूलना चाहिए और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए! 

इस देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते लोगों की मदद करें और ईमानदारी से अपना काम करें!! 


                                                             🙏🙏🙏

                 जय हिंद

English translation


         Our country India, which presents a unique example of unity in diversity, is world famous for its culture and civilization!  In this country people of all religions, caste and creed live happily with each other!  Always ready to die to protect yourself and your motherland!

 Since ancient times, many attacks on our country were finally won by us, even the world conqueror Alexander was defeated in India itself! Whether it is the invasion of Mughal emperors or the rule of British or India-Pakistan war?  We have won!  !

 By conquering these, India has always given the message of humanity to the world! Peace dear country, the people of India here are always ready and loyal to protect their land for their rights and illuminate the whole world with the light of their knowledge.  Our country is known for its dutiful devotion: The whole world believes in us, we have always proved that victory is always true no matter what the situation !!

 Our country, called the golden bird, was one of the rich countries of Asia, rich in natural wealth!

 First of all, a British East India company comes to our country for the purpose of doing business, because raw materials, agricultural products and cheap labor were present in our country!  The King Maharaja of our country was busy in his pride and mutual fight, he did not even know when the East India Company spread across India.  How? A British company who comes to India to do business, but by adopting a "divide rule" policy among the people here, takes control over the entire country!

 People here are subjected to many kinds of atrocities and they take all the wealth of our country to their country. They make many laws in our country, and impose many kinds of taxes on the people!

 On seeing this, our country becomes a victim of British rule and the condition of the people of our country becomes extremely pathetic, the Indian people, troubled by the atrocities of the British, decide to go against the British for their right.  People like Tatya Tope, Nana Saheb, Rani Laxmibai, Dada Bhai Naoroji, started it, many people participated in this revolution!  This revolution did not produce any meaningful result, but it definitely created a sense of freedom among Indians and a fear among the British !!

 Gradually, a sense of dissatisfaction spread throughout the Indian public, and people wanted to achieve independence in any way! Then the country found a strong leader in the form of Mahatma Gandhi who united the entire Indian public!

 Bapu, the priest of Truth and Non-Violence, kept motivating the entire Indians for independence, many Indian heroic sons - Sardar Vallabhbhai Patel, Jawaharlal Nehru, Netaji Subhash Chandra Bose, Sardar Bhagat Singh etc. led this fight!  Many brave men and women participated in it;  When caught, they were punished severely and kept in jail!

 Many people gave their sacrifice for the country laughing, many mothers saw their sons being martyred in front of their eyes!  Regardless, people struggled for victory against the British: many people were killed and injured in big movements like Non-cooperation movement, Quit India movement, Salt movement, Kakori massacre, Jallianwala Bagh massacre.  Even the eldest children took part in these movements.

 The Bharti people did not let the spirit of freedom disappear from their minds. Finally the story of the struggle of these brave and brave people brought color and we succeeded in winning against the Bharti Britishers. On 15 August 1947, we were finally liberated on 15 August 1947  In our country, the first dawn of independence was the people of the country had been freed from the bondage of the British, there was a glimpse of happiness on the face of everyone, there was no place of happiness of the countrymen, there was happiness all around !!

 The Constitution of our country came into force on 26 January 1950 and our country had become a democratic country and we were completely independent.

 On 26 January, the national flag is hoisted on the highway by the President of India, followed by the singing of the National Anthem and a grand ceremony, in which many visiting people from abroad are invited!  The parade of the Indian Army takes place on the Rajpath, this scene is very enchanting and proud!  !

 The sacrifice of the brave martyrs of our country, which will remind us all the time, this country is ours, we have to protect it and it is our responsibility to take it forward too!

 Our brave revolutionaries have sacrificed their lives and liberated this country from the shackles of subordination, we should never forget this great work done by them and contribute to the development of the country!

 Being a responsible citizen of this country, help people and do your work honestly !!


                               Jai Hind

                                   🙏🙏🙏

4 comments:

Important Information (आवश्यक सूचना )

  आवश्यक सूचना Dear friends! !  आप सभी कैसे हैं, उम्मीद है कि आप सब लोग अच्छे होंगे| जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि पिछले कुछ समय से इस वेबस...