Saturday, 6 February 2021

Kisan Andolan (किसान आन्दोलन)

 भारत  एक कृषि प्रधान देश है यहां के अधिकतर लोगों का मुख्य व्यवसाय खेेेती है हमारी अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है, यूं तो हमारा देश विकासशील देशों में शामिल है विश्व की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है! कृषि का मानव जीवन के साथ अटुट रिश्ता है, किसी भी देश के विकास और उन्नति में कृषि का एक विशेष स्थान होता है ! हमारे देश में अधिकांश लोगों के आजीविका का मुख्य स्रोत कृृृषि ही होता है ,सन् 1947 में जब देश आजाद हुआ तो हमारे देश में कृषि की की स्थिति इतनी बुरी थी, कि हमें अमेरिका से गेेेहूँ आयात करना पड़ता था!  फिर तत्कालीन सरकार के अथक प्रयास एवं पंचवर्षीय योजना के द्वारा कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए धीरे धीरे देश में कृषि की स्थिति बहुत ही अच्छी हो गई। 


  हमारे देश के अधिकांश खेती मौसम पर निर्भर करती है वही देश में सुस्पष्ट कृषि कानून न होने की वजह से एवं कृषि भाइयों का कम पढ़ा -लिखा होना आदि कई कारणों से देश के किसानों को अच्छा लाभ नहीं मिल पाता  है,वह अपनी फसलों को सही तरीकों से बेच नहीं पाते हैं, फलस्वरूप कठिन परिश्रम का उचित लाभ नहीं ले पाते हैं ! 

वर्तमान समय की बात करें तो हमारे देश के किसान एक बार फिर परेशान हैं, हाल में ही सरकार द्वारा लाए गए किस कृषि बिल से! हमारे देश के 400 से अधिक किसान संगठन इन कृषि कानूनों के खिलाफ है और अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं! जब सरकार ने इनकी कोई बात नहीं सुनी तो यह 26 नवंबर को दिल्ली चलो का नारा लगाकर एक विशाल विरोध प्रदर्शन का शुरुआत कर दिया! इस विरोध प्रदर्शन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार उत्तर प्रदेश आदि देश के कोने कोने से किसानों ने भाग लिया!  किसान लोग अपने घर परिवार को छोड़कर विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर है ,एक तरफ जहां इतनी ठंड है तो दूसरी ओर कोरोना जैसी महामारी इन सब के बावजूद भी वह अपने हक के लिए प्रयासरत हैथा इस समय जब हम अपने घरों में बैठे हैं! करोना की वजह से, ठंड की वजह से वह वहां सड़को पर हैं। 


यह किसान भाई सरकार द्वारा हाल में लाए गए तीन कृषि अधिनियम के खिलाफ है देश के किसान उसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं! किसानों को डर है कि सरकार कृषि बाजार का निजीकरण करना चाहती है और यह कृषि कानून इतने स्पष्ट नहीं है कि वह किसानों के संदेह को दूर कर सकें!! 

अत्यंत दुखद बात तो यह है कि हमारे देश की अधिकांश बड़ी मीडिया इन किसानों की मदद करने की वजह इन पर ही उंगली उठा रही हैं! और इस पूरे मामले को राजनीति रूप देने की कोशिश कर रही हैं, वही किसी न्यूज़ चैनल ने तो इसे पाकिस्तान की साजिश तक बता दिया वही देश के किसान अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रयासरत हैं, फिर चाहे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की रैली क्यों ना हो लेकिन सरकार द्वारा इनकी कोई बात सुनी नहीं जा रही वही किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा सड़कों पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं ,बैरिकेड लगाए जा रहे हैं! बिजली सप्लाई और इंटरनेट कनेक्शन तक बंद कर दिए जा रहे हैं! यहां तक कि सिंधु बॉर्डर पर तो किसानों को रोकने के लिए पुलिस फोर्स तक को लगा दिया गया ! आखिर क्यों ? यह हमारे देश के लोग हैं, हमारे किसान हैं! कोई बाहर के लोग नहीं है ,जो इनके साथ ऐसा   दुर्व्यवहार किया जाए  ! वह तो केवल अपनी मांग को पूरा करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं! किसी भी किसान भाई के पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपने घर खेत को छोड़कर दिल्ली जाए इतनी ठंड और करो ना जैसी महामारी में निश्चित रूप से सरकार द्वारा लाई गई इस बिल में कोई तो कमी जरूर होगी जिससे कि देश के समस्त किसान भाई परेशान है!! 


आखिर कब तक सरकार और किसानों के बीच संघर्ष चलता रहेगा देश के किसान अपने हक के लिए सरकार के खिलाफ अत्यंत निष्ठा और विश्वास के साथ विरोध कर रहे हैं! आज के दिन 6 फरवरी को भी देश के कई हिस्सों में किसान भाइयों द्वारा हाईवे पर चक्का जाम किया गया देश के अलग-अलग हिस्सों में  किसान महासभा महापंचायत ए हो रही हैं! जिसमें बहुत सारे लोग शामिल हो रहे हैं  जो यह प्रदर्शित कर रहा है कि किसान अपनी मांग पर अड़े हैं !वह चाहते हैं कि सरकार उनकी मांग पूरा करें वही  किसान नेता  राकेश टिकैती ने कहा - "जब तक किसानों के खिलाफ हरासमेंट बंद नहीं हो जाती तब तक हम सरकार से कोई बात नहीं करेंगे!! "और सरकार के खिलाफ नाराजगी प्रदर्शित करने की कोशिश की गई लेकिन इन सब का देश की सरकार पर कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है!! 


इस देश का नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने देश के किसान भाइयों के साथ खड़े रहे कोई भी इंसान कितना ही अमीर क्यों ना हो जाए? कितना बड़ा क्यों ना हो जाए? जीने के लिए तो खाना ही चाहिए ! खाने की आपूर्ति अनाज के द्वारा होती है और यह नहीं भूलना चाहिए कि अनाज उगाने वाला एक किसान  ही होता है क्या हमारा फर्ज नहीं बनता? कि हम अपने देश के किसानों की समस्याओं को समझे और उनकी मदद करने की कोशिश करें !जब किसान हमारे हैं तो हमारी सरकार उनके बातों को क्यों नहीं सुनना चाहती है!

 देश के सरकार से अनुरोध है कि वह सो प्रतिशत किसान भाइयों की समस्याओं पर ध्यान दें और उसे दूर करें! ! 

            जय जवान जय किसान

                                    🙏🙏🙏



English translation

  

India is an agricultural country, the main occupation of most of the people here is that agriculture has an important place in our economy, so our country is included in developing countries, it is the second largest country in the world!  Agriculture has a unique relationship with human life, agriculture has a special place in the development and growth of any country.  Agriculture is the main source of livelihood of most people in our country, when the country became independent in 1947, the state of agriculture in our country was so bad, that we had to import wheat from America!  Then, through the untiring efforts of the then government and the Five Year Plan, there were revolutionary changes in the field of agriculture, gradually the situation of agriculture in the country became very good.


 Most of the farming in our country depends on the weather, due to lack of a clear agricultural law in the country, and due to less readings of the agricultural brothers, etc., the farmers of the country do not get good benefits due to many reasons, they get their crops right.  Do not sell in ways, consequently do not take proper advantage of hard work!


 Talking about the present time, the farmers of our country are once again disturbed, due to which farm bill recently brought by the government!  More than 400 farmer organizations of our country are against these agricultural laws and are trying to get their talk to the government!  When the government did not listen to them, it started a huge protest on 26 November by raising the slogan of Delhi Chalo!  Farmers from all corners of the country participated in this protest in Punjab, Haryana, Rajasthan, Bihar, Uttar Pradesh etc.  The peasant people are forced to protest leaving their home family, on one hand, where there is so much cold, on the other hand, despite the epidemic like corona, on the other hand, it is striving for its right, when we are sitting in our homes!  Because of Karona, he is on the roads there because of the cold.


 This farmer brother is against the recent three agriculture act brought by the government, the farmers of the country are demanding to withdraw it!  The farmers are afraid that the government wants to privatize the agricultural market and this agricultural law is not so clear as to clear the doubts of the farmers !!


 The most sad thing is that most of the big media in our country are pointing fingers at them for helping these farmers!  And trying to politicize the whole matter, the same news channel has even told it till the conspiracy of Pakistan, the farmers of the country are trying peacefully to bring their matter to the government, whether 26 January Republic  Why should there be a rally of the day, but the government is not listening to them, the same farmers are being prevented from going to Delhi, pits are being dug on the roads, barricades are being laid!  Even power supply and internet connection are being shut down!  Even on the Indus border, even the police force was put up to stop the farmers!  But why ?  These are the people of our country, our farmers!  There is no outsider who should be abused by them!  They are protesting only to fulfill their demand!  No farmer brother has enough time to leave his home field and go to Delhi in such an epidemic like cold and do it, there will surely be some reduction in this bill brought by the government so that all the farmers brothers of the country  disturbed!!


 After all, how long will the struggle between the government and the farmers continue, the farmers of the country are protesting against the government with utmost loyalty and confidence for their rights!  Even today, on 6 February, farmers in many parts of the country jammed the highway on the highway; Kisan Mahasabha Mahapanchayat A is happening in different parts of the country.  In which a lot of people are joining, demonstrating that the farmers are adamant on their demand! They want the government to fulfill their demand. The same farmer leader Rakesh Tikaiti said - "Until the green settlement against the farmers is stopped  Till then we will not talk to the government !! "And an attempt was made to show resentment against the government but all these do not seem to have any effect on the government of the country !!


 As citizens of this country, it is our duty to stand with the peasant brothers of our country, no matter how rich a person becomes.  Why not grow so big?  You need to eat to live!  Food is supplied by food grains and it should not be forgotten that there is only one farmer who grows food grains, is it not our duty?  That we understand the problems of the farmers of our country and try to help them! When the farmers belong to us, why does our government not want to listen to their words!


 The government of the country is requested to pay attention to the problems of the peasant brothers and solve them!  !


                         Jai jawan jai kisan

                               🙏🙏🙏


8 comments:

  1. मैं भी किसान हू और किसानों के साथ हू

    ReplyDelete
  2. Hello Vaishali

    I'am a fan of your great writing skill. Please can you teach me to write more efficiently on any blog post. Please, this is my humble request. we are connected in linkedin

    ReplyDelete

Important Information (आवश्यक सूचना )

  आवश्यक सूचना Dear friends! !  आप सभी कैसे हैं, उम्मीद है कि आप सब लोग अच्छे होंगे| जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि पिछले कुछ समय से इस वेबस...